क़िस्त
20
1
ये
बात पुरानी है
इक
राजा एवं
रानी
की कहानी है।
2
मीठे
कुछ राग भरो
बासंती
ऋतु है
जीवन
में फाग भरो।
3
हर रंग निराला है
गालों पर सजता
नीला या काला है
4
सब रंज मिटा लेना
अपने हाथों से
कुछ रंग लगा देना
5
जब प्यार हुआ गहरा
जाने क्यॊ होता
दुनिया भर का पहरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें