शनिवार, 27 मार्च 2021

कतरन 54 : होली की पूर्व सन्ध्या [ 27-मार्च-2021 ] को आयोजित कवि/कवयित्री सम्मेलन


 

होली की पूर्व सन्ध्या [ 27-मार्च-2021 ] को आयोजित कवि सम्मेलन में  -डा0 अर्चना पांडेय 

एक रिपोर्ट 

भीगे चुनर वाली* होली विशेष,महिला काव्य मंच, तेलंगाना, द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी सम्पन्न
दिनांक 27 मार्च 2021 शनिवार को होली के
उपलक्ष्य में महिला काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन डॉ अर्चना पाण्डेय के संयोजन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
गोष्ठी की अध्यक्षता आन्ध्रप्रदेश ईकाई की अध्यक्ष, डाॅ कुमुदबाला ने की। विशिष्ठ अतिथि कर्नाटक ईकाई की अध्यक्ष ममता सिंह रहीं।
होली रंग, प्यार, उत्साह और एकता का त्योहार है। सभी कवयित्रियों ने मंच को होली के हर रंग से सजाया ,कहीं प्रेम का रंग तो कहीं देशभक्ति का; कहीं बचपन की होली तो कहीं देवर भाभी की ठिठोली। गुजिया के स्वाद, मिथिला के दर्शन और भोजपुरी होली गीत से मंच गुंजायमान हुआ। डॉ सुरभि दत्त, डॉ अर्चना पांडेय, डॉ पुष्पा सिंह, आलिया परवीन, मोहिनी गुप्ता, रीना प्रदीप कुमार, अंजली चौरसिया, कामिनी सिंह, वैशाली सिसोदिया, सोमाली यादव,अंजलि चतुर्वेदी, दिपाली निगुड़कर और कनक महालक्ष्मी ने अपनी अपनी खूबसूरत रचनाओं से होली की महिमा को प्रस्तुत किया।
अंत में डाॅ सुरभि दत्त ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए गोष्ठी का समापन किया। 💐💐



मंगलवार, 23 मार्च 2021

गुरुवार, 11 मार्च 2021

कतरन 51 अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस [2021] पर

 






अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रवींद्र भारती, हैदराबाद में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित कवयित्री सम्मेलन / मुशायरा
एवं कवयित्रियों का सम्मान समारोह।
यादगार पल।