मंगलवार, 21 जून 2022

कतरन 102: पितृ-दिवस पर काव्य-गोष्ठी --- डा0 अर्चना पाण्डॆय

 पितृ दिवस के अवसर पर बरसे काव्य के विविध रंग 


अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच चेन्नई इकाई (तमिलनाडु इकाई) की काव्य गोष्ठी रविवार 19 जून 2022 4:00 बजे से  प्रारंभ होकर 5:30 को बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में डिजिटल के माध्यम से संपन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता चेन्नई इकाई की उपाध्यक्ष डॉ. रविता भाटिया जी ने एवं आज की मुख्य अतिथि रही तेलंगाना महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ. अर्चना पाण्डेय जी, धन्यवाद ज्ञापन आदरणीया शोभा चोरड़िया जी ने, मंच संचालन सरला 'सरल' एवं सरस्वती वंदना आदरणीया नलिनी शर्मा 'कृष्ण' जी ने प्रस्तुत की।

 भाग लेने वाली कवयित्रियाँ इस प्रकार हैं- डॉ. मंजु रुस्तगी जी, डॉ. अर्चना पाण्डेय जी, डॉ. रविता भाटिया जी, आदरणीया शोभा चोरड़िया जी, डॉ. सरोज सिंह जी, डॉ. मिथिलेश सिंह जी, आदरणीया नलिनी शर्मा 'कृष्ण' जी, डॉ. सुजाता गुप्ता जी, डॉ. अल्पना सिंह जी, आदरणीया नीलावती जी, आदरणीया रीना चौधरी जी, आदरणीया रंजना वर्मा जी, डॉ. विद्या शर्मा जी, आदरणीया रमा कुवंर जी, आदरणीया उषा टिबड़ेवाल 'विद्या' जी, डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन जी, आदरणीया चंद्रा गंगवार जी, आदरणीया सरला 'सरल' जी कुल मिलाकर 18 कवयित्रियों ने भाग लिया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें